नव वर्ष 2026 के शुभ अवसर पर डी.पी. भारती जी ने श्रधेय छोटेलाल बलदेव पावन स्मारक स्थल एवं प्रेरणा केंद्र, नगला शाहाबाद – बिल्सी, बदायूं पहुंचकर परम पूज्य पिताजी का आशीर्वाद प्राप्त किया और विश्व कल्याण की मंगल कामना की। यह अवसर आध्यात्मिक भाव, सेवा और सामाजिक समरसता से परिपूर्ण रहा।
इस पावन अवसर पर उपस्थित सम्मानित जनों को कंबल भेंट कर मानव सेवा का संदेश दिया गया तथा सभी को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। डी.पी. भारती जी द्वारा किया गया यह कार्य समाज के प्रति संवेदनशीलता और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कार्यक्रम में प्रिय अनुज श्री अशोक कुमार भारती (एडवोकेट, प्रधान जी) सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें श्री रतीराम जी, श्री रामचंद्र जी, श्री भिखारी लाल जी, श्री मुन्नालाल जी, श्री सियाराम जी, श्री सोहन पाल सिंह जी, श्री सुरेश साहू जी, श्री अमर सिंह (प्रधान जी), श्री उमेश सागर जी, श्री भानु प्रताप सिंह जी, श्री वीरेंद्र गुर्जर जी, श्री अशोक शर्मा जी, श्री अजब सिंह जी, श्री वीरेंद्र सिंह जी, श्री शेर सिंह जी, श्री राजीव सोलंकी जी सहित अन्य सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
यह आयोजन नववर्ष पर सेवा, संस्कार और सामाजिक एकता का प्रेरणादायक उदाहरण बना, जिसने सभी उपस्थित लोगों को सकारात्मक ऊर्जा और सहयोग की भावना से जोड़ने का कार्य किया।