नव वर्ष 2026 के शुभ अवसर पर "श्रधेय छोटेलाल बलदेव पावन स्मारक स्थल एवं प्रेरणा केंद्र" नगला शाहाबाद - बिल्सी, बदायूं में पहुंचकर परम पूज्य पिताजी का आशीर्वाद प्राप्त कर विश्व कल्याण की मंगल कामना की तथा इस अवसर पर उपस्थित सम्मानित जनों को कंबल भेंट कर सभी के लिए नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ।
@Jan. 3, 2026, 8:41 p.m.