भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सीमा राठौर जी के सुपुत्र एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रांत मंत्री श्री अंकित पटेल जी के दुर्घटनावश हाथ में फ्रैक्चर हो जाने की जानकारी प्राप्त होने पर आज उनके आवास, मधुवन कॉलोनी (बदायूँ) जाकर भेंट की। भेंट के दौरान उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की।
प्रिय अंकित जी युवा संगठन के एक ऊर्जावान, समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने सदैव समाजसेवा और राष्ट्रहित को प्राथमिकता दी है। विपरीत परिस्थिति में भी उनका सकारात्मक दृष्टिकोण और अटूट आत्मबल वास्तव में प्रेरणादायी है। बातचीत के दौरान उनके मनोबल और संगठन के प्रति समर्पण की भावना ने यह सिद्ध किया कि सच्चा कार्यकर्ता परिस्थितियों से हार नहीं मानता।
इस अवसर पर परिवारजनों से भी संवाद हुआ और सभी ने एक-दूसरे को सहयोग और हौसला बढ़ाने का संदेश दिया। भगवान श्री हनुमान जी से यही प्रार्थना है कि वे अंकित जी को शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ दें, ताकि वे पुनः अपनी ऊर्जा, उत्साह और समर्पण के साथ सामाजिक एवं संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा सकें।