परम पूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पावन जन्मस्थली महू, इंदौर पहुँचकर मन श्रद्धा और सम्मान से भर गया। इस ऐतिहासिक स्थल पर कदम रखते ही एक दिव्य अनुभूति हुई, जहाँ हर कण बाबा साहब के विचारों और संघर्षों की गाथा कहता प्रतीत होता है। यह यात्रा मेरे जीवन के सबसे सौभाग्यशाली और स्मरणीय पलों में से एक बन गई।
डॉ. आंबेडकर जन्मस्थल स्मारक स्थल प्रबंधन समिति के माननीय अध्यक्ष श्री अरुण सपकालें जी, महासचिव श्री राजेश वानखेड़े जी, उपाध्यक्ष श्री अरुण इंगले जी सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा किया गया आत्मीय स्वागत हृदय को छू लेने वाला था। उनके स्नेह, सम्मान और अपनत्व ने इस अवसर को और भी विशेष बना दिया, जिसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है।
इन भावपूर्ण क्षणों ने मेरे भीतर बाबा साहब के विचारों के प्रति और अधिक निष्ठा व समर्पण की भावना को प्रबल किया। यह केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि जीवन भर साथ रहने वाली एक अमूल्य स्मृति है। इस आत्मिक सम्मान के लिए सभी का हृदय की गहराइयों से कृतज्ञ आभार।