आगरा में बृज क्षेत्र के प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष गणों की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना रहा। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न जनपदों से आए पदाधिकारियों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज चौधरी जी ने पदाधिकारियों को संगठनात्मक दायित्वों के निर्वहन, बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त करने तथा जनसेवा के कार्यों को प्राथमिकता देने का मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि अनुशासन, समर्पण और निरंतर संपर्क ही संगठन की सफलता की कुंजी है। साथ ही माननीय प्रदेश महामंत्री संगठन श्री धर्म पाल जी ने भी संगठनात्मक विषयों पर उपयोगी सुझाव दिए।
बैठक के दौरान सभी जिलाध्यक्षों एवं प्रभारी गणों ने अपने-अपने जिलों की संगठनात्मक स्थिति की जानकारी साझा की तथा आगामी कार्ययोजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। उपस्थित पदाधिकारियों ने प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया तथा बैठक को अत्यंत सार्थक एवं प्रेरणादायी बताया।