भाजपा व्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री आर.एस. पाल जी द्वारा चार धाम एवं 12 ज्योतिर्लिंग की पवित्र यात्रा पूर्ण करने के उपलक्ष्य में उनके बरेली स्थित आवास पर आयोजित भव्य भंडारे कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर श्री पाल जी एवं उनकी धर्मपत्नी जी का हार्दिक अभिनंदन किया गया तथा उनके द्वारा संपन्न की गई इस दिव्य यात्रा के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं।
कार्यक्रम का वातावरण श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा। समाज के विभिन्न वर्गों से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म और आस्था के इस महोत्सव में अपनी भागीदारी निभाई। श्री पाल जी की इस यात्रा ने न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक प्रस्तुत किया, बल्कि समाज में आस्था, एकता और सद्भाव का संदेश भी दिया।
इस अवसर ने यह अनुभव कराया कि जब व्यक्ति अपने जीवन में आध्यात्मिकता और सेवा का संतुलन बनाए रखता है, तो वह समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन जाता है। भगवान बद्रीनाथ, केदारनाथ, जगन्नाथ, द्वारकाधीश एवं बारहों ज्योतिर्लिंगों की कृपा सदैव श्री पाल जी एवं उनके परिवार पर बनी रहे — इसी मंगल कामना के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर आत्मिक संतोष और आनंद की अनुभूति हुई।