आज सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत, देश में पहली बार शोषित-वंचित वर्गों व महिलाओं को शिक्षा के द्वार खोलने वाले, महान समाज सुधारक, राष्ट्रपिता परम् पूज्य महात्मा ज्योतिबा राव फूले जी की पावन जयन्ती के अवसर पर आज अमरोहा के जे. पी नगर में पावन प्रतिमा पर भाजपा प्रदेश मंत्री श्री डी.पी भारती जी ने पुष्प अर्पित कर कृतज्ञ नमन किया साथ ही इस अव पर प्रोफेसर मनन कौशल जी की गरिमामयी उपस्थित रही.
बता दे कि प्रत्येक वर्ष 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिराव फुले जयंती मनाई जाती है. भारतीय इतिहास के पन्नों में ज्योतिराव फुले का नाम एक महान समाज सुधारक, शिक्षाविद्, लेखक और दार्शनिक के रूप में दर्ज है, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन महिलाओं, दलितों एवं शोषित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष में गुजार दिया.
उन्होंने अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले के सहयोग एवं समर्पण से पुणे (महाराष्ट्र) में देश का पहला बालिका विद्यालय शुरू किया, जिसके बाद ही महिला शिक्षा को नई दशा-दिशा प्राप्त हुआ. आम समाज हेतु कल्याणकारी योगदानों के कारण साल 1888 में उन्हें ‘महात्मा’ की उपाधि से सम्मानित किया गया.