लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में भाजपा अनुसूचित मोर्चा उत्तर प्रदेश की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र और प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में माननीय प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुनील बंसल जी, माननीय प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री कौशल किशोर जी, माननीय प्रभारी श्री गोविंद नारायण शुक्ला जी और माननीय सह प्रभारी श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव जी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों और संगठनात्मक रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। वरिष्ठ नेताओं ने पदाधिकारियों को मार्गदर्शन दिया और संगठन को और मजबूत बनाने पर बल दिया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी की विचारधारा को और अधिक प्रभावी रूप से जन-जन तक पहुंचाना था।