प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि हाथरस से शिवखोड़ी दर्शन हेतु जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस के जम्मू कश्मीर के अखनूर में दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों के काल कवलित होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के अति शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना के साथ पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। सर्वशक्तिमान परमेश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा घायलों को अति शीघ्र स्वस्थ लाभ प्रदान करें।
सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश के हाथरस से जम्मू में शिवखोड़ी धाम जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस गुरुवार को गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 22 श्रद्धालुओं की मौत और 70 घायल हो गए। मृतकों में 11 पुरुष, नौ महिलाएं व तीन बच्चे शामिल हैं। अधिकतर मृतक व घायल हाथरस, अलीगढ़ व मथुरा के रहने वाले हैं। घायलों को जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कालेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ओवरलोडिंग माना जा रहा है। 58 सीटर बस में कई बच्चों समेत 92 यात्री सवार थे। बस का हादसे से लगभग डेढ़ घंटे पहले जम्मू में ओवरलोडिंग का ऑनलाइन 400 रुपये का चालान भी हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले बस (यूपी 81 सीटी 4058) श्रद्धालुओं को लेकर उत्तर प्रदेश के हाथरस से निकली थी। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दर्शन करने के बाद बस शिवखोड़ी के लिए निकली। शिवखोड़ी भगवान शिव की नगरी है। यहां प्राचीन गुफा में शिवलिंग पिंडी रूप में विराजमान हैं। यहां पर दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को करीब 80 किलोमीटर दूर कटड़ा में माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाना था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे जब बस जम्मू के अखनूर से कुछ आगे पहुंची तो एक तीखे मोड़ पर सामने से आ रही एक कार को बचाने में चालक नियंत्रण नहीं रख सका। इसके अलावा, बस भी ओवरलोड थी और वह करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी।