प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी कारगिल में स्थित "कारगिल वार मेमोरियल" में अमर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा जी के पावन बलिदान दिवस पर श्रधांजलि अर्पित कर कृतज्ञ नमन किया.
बताते चले कि कारगिल युद्ध के नायक परमवीर विक्रम बत्रा के शहादत दिवस की ओटीए में 25वीं वर्षगांठ मनाई गई. विक्रम बत्रा के सर्वोच्च बलिदान को याद कर लोगों की आंखें छलक आईं. इस कार्यक्रम में शहीद विक्रम बत्रा के पिता गिरधारी लाल बत्रा और जुड़वा भाई विशाल बत्रा भी मौजूद थे. कारगिल युवक के दौरान विक्रम बत्रा के कमांडर कमांडिंग ऑफिसर रहे वाईके जोशी ने भी उनकी बहादुरी को लोगों के बीच साझा किया.
जानकारी के अनुसार जून 1999 में कारगिल की सबसे ऊंची चोटी प्वाइंट 5140 पर पाकिस्तानी घुसपैठियों ने कब्जा कर लिया. देश के सामने सबसे ऊंची चोटी पर दुश्मन चुनौती बनकर बैठा था, तो हाड़ जमा देने वाली ठंड और कम ऑक्सीजन लेवल भी चुनौती थी. सभी चुनौतियों को भेदकर कैप्टन बत्रा और उनके जांबाज सैनिकों ने पॉइंट 5140 पर तिरंगा फहरा दिया.