प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी ने बताया कि बदायूं-. विधानसभा -बिल्सी के बूथ संख्या 31 ग्राम निरंजनपुर में लाभार्थी परिवारों से संपर्क किया एवं बूथ समिति व पन्ना प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष श्री कल्लू सिंह सहित सम्मानित ग्रामवासी गणों की उपस्थिति रही.
बताते चले कि संपर्क अभियान का उद्देश्य सेंट्रल गवर्नमेंट की योजनाओं के लाभार्थियों से कार्यकर्ताओं द्वारा व्यक्तिगत रूप से संपर्क करना है. इस कार्यक्रम के निमित्त 25 लाख कार्यकर्ताओं के द्वारा मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं और नीतियों के 6 करोड़ से अधिक लाभार्थियों से देशभर में संपर्क किया जाना है, जिसमें हरिद्वार लोक सभा में 11 लाख से अधिक लाभार्थियों से संपर्क कर लाभार्थियों का डाटा भी अपडेट किया जाएगा, जिसमें घर-घर जाकर लाभार्थियों से संपर्क करना, पत्रक देना और गेट पर स्टीकर लगाना व लाभार्थी के मोबाइल से नंबर पर मिस कॉल करना है. लाभार्थी के फोटो एवं उसके अनुभव के वीडियो सोशल मीडिया , नमो एप, सरल एप पर अपलोड करना है प्रत्येक कार्यकर्ता को इस अभियान को प्रदेश द्वारा निर्धारित तिथियों के अनुसार तीन दिन में पूर्ण करना है.