प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-बगरेन, बदायूँ में आयुष्मान भवः अभियान के तहत आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन किया।
आरोग्य स्वास्थ्य मेला क्या है....
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शुरू किए गए इस मेले में एक छत के नीचे ही लोगों को उपचार, जांच, दवाएं और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए पंजीकरण व कार्ड बनाने की व्यवस्था है। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड भी यहां बनाया जा रहा है।
लोगों के उपचार व जांच सहित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ देने के लिए हर रविवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया जा रहा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला अब पूरे देश के लिए नजीर बन चुका है। ब्रांड बन चुके इस मेले को अब देश भर में लगाने की घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कर चुके हैं।