श्री डीपी भारती जी ने बताया कि बहुत ही दुःखद दुर्घटना घटित हुई जिससे मैं निशब्द हो गया. पीलीभीत में स्थित भारतीय जनता पार्टी, जिला कार्यालय पर लम्बे समय से एक अभिवावक की तरह पूरी सुरक्षा की बखूबी जिम्मेदारी निभाने वाले बहुत ही व्यवहार कुशल श्री रामचन्द्र पासवान जी के ह्रदयविदारक सड़क दुघर्टना में निधन की सूचना से मेरा मन बहुत दुखी है।
श्री डीपी भारती जी ने बताया कि करीब 4 बजे जब वे पार्टी कार्यालय से संगठन की बैठक कर जाने के लिए कार्यालय से बाहर निकल रहे थे तो मेन गेट पर खड़े श्री रामचन्द्र जी से बहुत प्रसन्न मुद्रा में नमस्ते हुआ। उन्होंने देखा कि रामचंद्र जी हमेशा की तरह पजामा-कुर्ता की बजाय पैंट-टी शर्ट पहने हुए थे तब चलते-चलते उन्होंने जिलाध्यक्ष श्री संजीव प्रताप जी से कहा कि अध्यक्ष जी, बाबू जी (स्व.रामचंद्र) के लिए 2 जोड़ी नये कपड़े बनवाने है। और इतनी बात कह कर भारती जी हंसी-खुशी उन्हें प्रणाम कर आगे बढे और कार्यालय से उनके जाने के करीब 1घण्टा बाद सूचना मिली कि पार्टी कार्यालय के चौकीदार जी का एक्सीडेंट हो गया है. फिर कुछ समय बाद उनके दुखद निधन की सूचना सुनकर डीपी भारती जी स्तब्ध रह गये।
निधन की सूचना के बाद से भारती जी के आँखों के सामने से बाबू श्री रामचंद्र जी से 1 घण्टे पहले की हुई मुलाकात की तस्वीर को भुला नहीं पा रहे थे , बाबू जी से हुई वार्तालाप भारती जी के कानों में गूंज रही है वे उनका चेहरा भूल नहीं पा रहे है। भारती जी ने कहा मैं स्तब्ध हूँ,निशब्द हूँ। पार्टी कार्यालय को दी गई उनकी सेवाओं के लिए वह सदा अमर रहेंगे। मैं पुण्य आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूँ भगवान उन्हें अपने पावन धाम में स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस ह्रदयविदारक दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
कोटि कोटि नमन विनम्र श्रद्धांजलि!