प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी ने बताया कि सेवा पखवाड़े के तहत महात्मा गांधी जी/पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पावन जयंती के अवसर पर बदायूं नगर में परम् पूज्य बाबा साहब डॉ अम्बेडकर एवं परम् पूज्य सन्त गाडगे बाबा की पावन प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया।
बापू की आत्मकथा 'सत्य के प्रयोग' में कई ऐसे मौकों का जिक्र है जब उन्होंने स्वच्छता के लिए खुद आगे आकर लोगों को प्रेरित किया. अपने हाथों से सार्वजनिक जगहों पर सफाई की. भारत सरकार की एक वेबसाइट कहती है कि महात्मा गांधी ने 'स्वच्छ भारत' का सपना देखा था, वह चाहते थे कि सभी देशवासी मिलकर देश को स्वच्छ बनाने में योगदान दें. उनके इस सपने को पूरा करने के लिए पीएम मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया जो आज भी जारी है.
गांधी जयंती 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक भारतीय अवकाश है। संयुक्त राष्ट्र इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाता है। सुभाष चंद्र बोस द्वारा "राष्ट्रपिता" कहे जाने वाले गांधी ने अहिंसक प्रतिरोध के सबसे प्रसिद्ध दर्शन में से एक का समर्थन किया। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के अलावा भारत रत्न और सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्म हुआ था. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मृत्यु के बाद लाल बहादुर के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई थी लेकिन इतनी समझदारी और सादगी ने उन्होंने देश के कामकाज को संभाला कि उनका योगदान सराहनीय है.