प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी ने बताया कि हाथरस (अग्रवाल सेवा सदन) हाथरस जनपद के सृजन की 27 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित कर जनपदवासियों को बधाई दी व लोकसभा प्रत्याशी श्री अनूप बाल्मीकि जी को ऐतिहासिक रूप से विजयी बनाने की अपील की.हाथरस के आगरा रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में शुक्रवार को पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के परिवार के तत्वावधान में हाथरस जिले की 27वीं वर्षगांठ कार्यकर्ता सम्मेलन के रूप में मनाई. कार्यक्रम आयोजक रामेश्वर उपाध्याय द्वारा सभी अतिथियों का फूलमाला पहनकर स्वागत किया.
बताते चले कि कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, भाजपा प्रत्याशी अनूप प्रधान वाल्मीकि व सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने रामवीर उपाध्याय की प्रतिमा के समक्ष केक काटा. इस बीच रामेश्वर उपाध्याय ने कहा के हाथरस के लोगों की सेवा में तत्पर रहना मैंने बड़े भाई रामवीर उपाध्याय से सीखा है. सीमा उपाध्याय ने कहा, हम जिस मुकाम पर हैं वह सभी मेरे सामने बैठे सभी लोगों की मेहनत व आशीर्वाद की देन है. उपाध्याय जी से सीखा है की किस तरीके से लोगों के सुख-दुख में शामिल होते हुए उनके कामों को करना है. भरोसा दिलाती हूं कि अंतिम सांस तक आप लोगों के के साथ सेवा करूंगी. विधायक अंजुला सिंह माहौर ने ब्राह्मण समाज को अपनी रीड़ की हड्डी बताया. कहा, मेरे राजनीतिक सफर में ब्राह्मण समाज का अहम योगदान रहा है. अनूप प्रधान वाल्मीकि ने कहा कि रामवीर उपाध्याय के अंदर जो चुंबकीय आकर्षण था जो उनसे एक बार मिल लेता था तो उन्हीं का होकर रह जाता था.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री शरद माहेश्वरी जी, प्रत्याशी श्री अनूप बाल्मीकि जी (मा.राज्यमंत्री), जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय जी, मा. विधायक श्रीमती अंजुला माहौर जी व श्रीमती मीनाक्षी सिंह जी(खुर्जा), चेयरमैन श्रीमती स्वेता दिवाकर जी, कार्यक्रम संयोजक श्री रामेश्वर उपाध्याय जी-ब्लाक प्रमुख आदि की गरिमामयी उपस्थित रही.