बदायूं जनपद में विभिन्न स्थानों पर संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 133वीं जयंती हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न ग्रामों चकोलर, दुगरैया, अंबियापुर, दिधौनी, बैरमई खुर्द, नागर झूना, कटिंना, पहाड़पुर, नगला शाहाबाद, सहबाजपुर इत्यादि में जन्मोत्सव से जुड़े अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिनमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री, बीजेपी, उत्तर प्रदेश श्री डीपी भारती एडवोकेट का जाना हुआ। उन्होंने सभी जन्मोत्सव सभाओं को संबोधित करते हुए सभी को बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इन कार्यक्रमों में श्री भारती जी ने जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब के योगदान को देश कभी भूल नहीं पाएगा, उनका दिया संविधान भारत को हमेशा नई दिशा और आगे बढ़ाने की प्रेरणा के साथ सबको साथ लेकर चलने की भावना से प्रेरित है सबको समान अवसर और बंधुत्व के साथ सभी की भावनाओं का सम्मान करना हमें बाबा साहब का दिया संविधान सिखाता है। कार्यक्रमों में बाबा साहब को विभिन्न प्रकार से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जयंती कार्यक्रमों में प्राप्त हुए अपार स्नेह सम्मान के लिए श्री भारती जी ने सभी आयोजक गणों के प्रति अपनी ओर से कृतज्ञ आभार प्रकट किया और सभी को बाबा साहेब की पावन जयन्ती की हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएं प्रेषित की।