"शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।"
महान स्वतंत्रता सेनानी, अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह जी की पावन जयंती के अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री श्री डीपी भारती जी ने शाहजहांपुर में स्थित उनकी पावन प्रतिमा पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ श्रद्धासुमन अर्पित कर कृतज्ञ भाव से नमन किया।
इस अवसर पर श्री डीपी भारती जी ने कहा कि "अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह जी का बलिदान देश के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व न्योछावर कर मातृभूमि की रक्षा की। उनका अदम्य साहस और राष्ट्रभक्ति हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।"
पुष्पांजलि अर्पण के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने राष्ट्रभक्ति के इस अद्वितीय प्रहरी को नमन किया। श्री डीपी भारती जी ने सभी से आग्रह किया कि "हम सभी को उनके आदर्शों का अनुसरण कर राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित रहना चाहिए।"