ओडिशा के बालासोर जिले में बीते शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें एक साथ तीन ट्रेनें हादसे का शिकार हो गईं। शुक्रवार शाम को हुए इस हादसे में तकरीबन 250 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है और हजारों यात्री जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। घायलों का इलाज बालासोर, भद्रक, मयूरभंज, कटक और जाजपुर के हॉस्पिटल में चल रहा है। बता दें कि दुर्घटना में मौत होने वाले यात्रियों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, इस बात की भी आशंका जताई जा रही है।
शुक्रवार शाम को तकरीबन 7 बजकर 20 मिनट के वक्त ओडिशा के बालासोर में शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां एक अन्य ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गईं, जिससे यह भयावह हादसा हुआ और लगभग नौ बोगियाँ ट्रैक से उतार गई। साइड वाले ट्रैक से बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस जा रही थी, जो बेपटरी हुई बोगियों से टकरा गई और इसके भी पिछले तीन डिब्बे पटरी से उतर कर हादसे का शिकार हो गए।
बालासोर में हुए इस दर्दनाक ट्रैन हादसे को लेकर बदायूं से भाजपा प्रदेश मंत्री डीपी भारती ने अपना दुख साझा किया है। उन्होंने दुर्घटना में गुजरे यात्रियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उड़ीसा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। प्रभु से प्रार्थना है कि पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति दे एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ॐ शांति।।