गुजरात के मोरबी में रविवार रात को एक बड़ा हादसा पेश आया, जहां मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज अचानक टूट गया और उससे कईं लोग नदी में जा गिरे। इस हादसे में 130 से भी अधिक लोगों ने अपनी जान गवां दी। गुजरात के मोरबी में हुए हृदय विदारक हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए बीजेपी प्रदेश मंत्री डी. पी. भारती एड. ने इस कठिन समय में सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं, साथ ही उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दुर्घटना में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।
बताते चलें कि रविवार को छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में लोग मच्छु नदी पर बने ऐतिहासिक केबल पुल पर घूमने मोरबी पहुंचे हुए ठे और हादसे के वक्त पुल पर 400 से भी अधिक लोग मौजूद थे। मालूम हो कि यह पुल मच्छु नदी पर बना है और मरम्मत के बाद इस पुल को थोड़े ही दिन पहले आम लोगों के लिए दोबारा खोला गया था। लोगों को नदी से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उधर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री जी से हादसे का जायजा लिया है और इसके साथ-साथ मुआवजे का भी ऐलान किया गया है।