हाथरस लोकसभा के अंतर्गत सिकन्दराराऊ में आयोजित विशाल चुनावी जनसभा को आज आदरणीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी संबोधित करने पहुंचे। इस मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री श्री डीपी भारती सहित अनेकों भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने योगी जी का स्वागत अभिनंदन किया। चुनावी जनसभा में उपस्थित जन हुजूम को सम्बोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी श्री अनूप प्रधान जी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने की अपील की। कार्यक्रम स्थल पर हुई जनसभा में योगी जी ने सभी हिंदुओं को एकजुट रहने का संदेश दिया।
योगी जी ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने से पूर्व सांसद स्व राजवीर दिलेर जी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार थी तो अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति के हकों को खत्म करने के लिए रंगनाथ मिश्रा कमेटी गठित की गई। उस कमेटी ने सिफारिश की कि पिछड़ी जाति के हकों में से छह फीसदी आरक्षण काटकर मुसलमानों को दे दिया जाए, लेकिन भाजपा ने इसका विरोध किया था। भारत का संविधान कभी धार्मिक आधार पर आरक्षण तय नहीं करता है। इसके बाद यूपीए सरकार ने फिर से कमेटी गठित की। फिर से इनके घोषणा पत्र में यही दिख रहा है। कांग्रेस देश के खिलाफ साजिश कर रही है। जनसभा के माध्यम से योगी जी मुस्लिम बहुल क्षेत्र सिकंदराराऊ में हिंदुओं को एकता दिखाने का संदेश दे गए।