ग्राम झब्बू नगला में आयोजित आठ दिवसीय भव्य बौद्ध कथा में भाजपा प्रदेश मंत्री श्री डीपी भारती ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभाग किया। उन्होंने धम्म उपासकगणों को संबोधित करते हुए गौतम बुद्ध के विचारों एवं धम्म के महत्व पर प्रकाश डाला।
श्री भारती ने कहा कि "भगवान बुद्ध का धम्म समता, करुणा एवं मैत्री का संदेश देता है। हमें उनके उपदेशों का अनुसरण कर समाज में समरसता एवं शांति स्थापित करनी चाहिए।"
इस अवसर पर पूज्य भन्ते जी एवं कथा वाचक जी द्वारा प्रस्तुत धम्म देशना का श्रवण कर धम्म लाभ ग्रहण करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। आयोजन समिति के श्रद्धेय रामवीर सिंह शाक्य जी एवं उनकी पूरी टीम को इस भव्य एवं प्रेरणादायक आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।