जनपद आगरा में चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय, किराबली के तत्वावधान में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जनप्रतिनिधि के रूप में 20 वर्षों के कार्यकाल पर आधारित पुस्तक "मोदी@20" को लेकर शैक्षणिक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी का आयोजन कॉलेज के ऑडीटोरियम में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी नेता श्री डी पी भारती एडवोकेट रहे। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पित कर और दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया।
मुख्य वक्ता के रूप में श्री भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने भारत को एक नई पहचान और आयाम दिया है, पुस्तक में लेखकों द्वारा मोदी जी के व्यक्तित्व पर जो प्रकाश डाला गया है। वह सभी के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए अपने कार्यों से अपनी पहचान बनाई है।
प्रधानमंत्री जी के जीवन से युवा लें प्रेरणा
श्री भारती ने अपने संबोधन में कहा कि अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल से पहले भी माननीय मोदी जी देशभर में यात्राएं करते हुए लोगों से मिलते थे और उनकी समस्याओं को समझते थे। प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए लिखी गई इस पुस्तक में लेखकों द्वारा विभिन्न पहलुओं को छुआ गया है। अब आप सभी युवाओं को उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र और समाज कल्याण के लिए प्रेरणा लेनी है।
कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के प्रबंधक डॉ. रामेश्वर चौधरी जी, श्री गिर्राज कुशवाहा-जिलाध्यक्ष भाजपा आगरा, श्री हरिओम रावत जी-जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, श्री देवेंद्र चौधरी, श्री सोनू चौधरी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की गरिमामयी उपस्थित रही। इससे पूर्व श्री डी पी भारती जी का भव्य स्वागत भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा बुके प्रदान करते हुए और माल्यार्पण कर किया गया।