लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 14 फरवरी को विकसित भारत के लिए संकल्प पत्र जारी किया। पीएम श्री मोदी जी ने पिछले दस साल में भारत को श्रेष्ठ बनाने की दिशा में काम किया। इस संकल्प पत्र के माध्यम से 2047 तक भारत के विकसित बनाने का रोडमैप पार्टी लाई है।
उक्त बातें जिला प्रभारी श्री डीपी भारती, खैर के पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह, सादर विधायक अंजुला माहौर, सिकंदरा राऊ से विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। इस मौके पर जिला प्रभारी डीपी भारती जी ने कहा कि अन्य पार्टियां एजेंडा तैयार करती हैं और भाजपा संकल्प पत्र तैयार करती है, जिसमें पीएम मोदी जी की गारंटी है। संकल्प पत्र के लिए लगभग 15 लाख सुझाव आए थे, जिन्हें 24 भागों में बांटा गया और उसी के आधार पर संकल्प पत्र तैयार किया गया है।