आज शामली भाजपा कार्यालय पर प्रदेश मंत्री एवं पर्यवेक्षक श्री डीपी भारती जी के नेतृत्व में पार्टी कोर कमेटी की संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संगठन की आगामी रणनीतियों, पार्टी के विस्तार एवं जनसंपर्क अभियानों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री तेजेंद्र निर्वाल जी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं माननीय MLC श्री मोहित बेनीवाल जी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री रमेश कश्यप जी सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान श्री डीपी भारती जी ने संगठन को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने पार्टी के मूल सिद्धांतों, जनसेवा और राष्ट्रहित को प्राथमिकता देने की बात कही और सभी कार्यकर्ताओं से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
बैठक के दौरान आगामी चुनावी तैयारियों, संगठन की मजबूती एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने पर विशेष जोर दिया गया।