आज बदायूं नगर के बदायूं क्लब में भामाशाह सेवा समिति के तत्वावधान में "महान दानवीर शिरोमणि श्री भामाशाह" जी की जयंती भाजपाइयों के द्वारा मनाई गई। जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मा केंद्रीय राज्यमंत्री श्री बीएल वर्मा जी, मा सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य जी, मा नगर विधायक बदायूं श्री महेश गुप्ता जी (पूर्व राज्यमंत्री), प्रदेश मंत्री श्री डीपी भारती जी सहित अन्य मान्यगण सम्मिलित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दानवीर भामाशाह के तैल चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर हुई।
इस मौके पर महान दानवीर शिरोमणि श्री भामाशाह को नमन करते हुए श्री डीपी भारती जी ने कहा कि आज एक महान योद्धा, महान दानवीर और महान राष्ट्रभक्त भामाशाह की जयंती के रूप में हम उन्हें याद कर रहे हैं। भामाशाह को केवल उनके दानवीरता के लिए याद नहीं किया जाता बल्कि वे महान योद्धा और एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे। उन्होंने तन मन और धन राष्ट्र को समर्पित किया। दानवीर कर्ण के बाद यदि किसी महान दानवीर को याद किया जाता है तो दानवीर भामाशाह ही है। जिन्हें समस्त राष्ट्र नमन करता है। उन्होंने मेवाड़ की अस्मिता बचाने के लिए 25 हजार सैनिकों को 12 वर्ष के लिए राशन के लिए धन महाराणा प्रताप को दान दिया, ताकि भारतीय संस्कृति को बचाया जा सका। जैसे पीएम नरेंद्र मोदी अपने भारतीय संस्कृति को बढ़ाने में संपूर्ण त्याग कर देश को आगे बढ़ा रहे हैं। साथ ही उन्होंने इस भव्य-दिव्य आयोजन के लिए भामाशाह सेवा समिति को हार्दिक बधाई अर्पित की।