7 नवंबर का दिन देश भर में विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज ही दिन 7 नवम्बर सन 1900 में भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर को महाराष्ट्र (सतारा) के श्री प्रताप सिंह भोसले स्कूल में दाखिला मिला था और वहीं से बाबा साहेब अम्बेडकर ने अपने विद्यार्थी जीवन की शुरुआत की। गहन शिक्षा की प्राप्ति करते हुए बाबा साहेब ने बहुजनों, दलितों, पिछड़ों व वंचितों की आजादी व समानता की नींव रखी।
इस दिन को विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाते हुए बीजेपी प्रदेश मंत्री डी.पी. भारती एड. ने सभी देश वासियों को विद्यार्थी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल एवं समृद्ध भविष्य की प्रार्थना की।