महानगर भाजपा कार्यालय पर "संविधान गौरव अभियान" संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा प्रदेश मंत्री श्री डीपी भारती जी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
श्री डीपी भारती जी ने अपने संबोधन में कहा कि "भारतीय संविधान न केवल हमारा मार्गदर्शक है, बल्कि यह लोकतंत्र की आत्मा और राष्ट्र की रीढ़ है। संविधान के प्रति सम्मान और उसके मूल्यों को आत्मसात करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।" उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि "संविधान हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय की सीख देता है, जिसे हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए।"
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी गुप्ता जी, जिलाध्यक्ष श्री के. सी. मिश्रा जी, उत्तर प्रदेश सफाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेंद्र नाथ बाल्मीकि जी, श्री रामनिवास जी सहित कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
संगोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों ने भारतीय संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और इसे राष्ट्र की एकता व अखंडता का प्रतीक बताया।


