"डाटा प्रबंधन एवं उपयोगिता" पर भाजपा प्रदेश कार्यालय-लखनऊ में कार्यशाला का आयोजन किया गया। सभागार में आदरणीय प्रदेश महामंत्री संगठन श्री धर्म पाल जी एवं राष्ट्रीय सह संयोजक-डाटा प्रबंधन आदरणीय श्री लाल सिंह आर्य जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष अनु.मोर्चा) ने डिजिटल तकनीक का महत्व बताया और सभी उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शित किया। इस अवसर पर डीपी भारती जी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य तथा विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित करके की। उन्होंने कहा कि जब माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी ने डिजिटल इंडिया की बात की थी तो लोग इसे स्लोगन मात्र समझ रहे थे। कोरोना काल में डिजिटल तकनीक का महत्व समझा गया, लोगों को खातों में धनराशि मिल रही थी और लोग घर बैठे ही पैसों का हस्तांतरण कर रहे थे। वर्चुअल माध्यम से भी लोग एक दूसरे के संपर्क में बने हुए थे, उस समय में भी सबसे ज्यादा कार्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने डाटा प्रबंधन से किया।