उत्तर प्रदेश एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन, जनपद-बदायूं के नव-निर्वाचित जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री शैलेन्द्र कुमार जी को भाजपा प्रदेश मंत्री श्री डीपी भारती जी ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं अर्पित कीं।
श्री डीपी भारती जी ने कहा कि "शैलेन्द्र कुमार जी के नेतृत्व में एसोसिएशन और अधिक सशक्त होगा तथा शैक्षिक प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हितों की रक्षा एवं उन्नति के लिए कार्य करेगा।" उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि "उनका कार्यकाल संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा और शिक्षण व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं समृद्ध बनाएगा।"
इस अवसर पर अनेक शिक्षण एवं प्रशासनिक अधिकारियों, पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी श्री शैलेन्द्र कुमार जी को उनके नए दायित्व के लिए बधाइयां दीं।