आज पीलीभीत में योग चेतना समिति द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की तर्ज पर पूरनपुर के लक्ष्य डिग्री कॉलेज में 15 जोड़ों का सामूहिक आदर्श विवाह कराया गया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन शांतिकुंज हरिद्वार की टोली द्वारा संपन्न हुआ। भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं ने कार्यक्रम में पहुंचकर वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर आयोजन समिति व अन्य अतिथियों ने वर वधू को आशीर्वाद के साथ उपहार भी प्रदान किए। समारोह में बारातियों व घरातियों के चाय नाश्ते व भोजन की भी भरपूर व्यवस्था की गई थी। अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे एक अच्छा व प्रेरणादायक कार्यक्रम बताया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी डीपी भारती जी ने प्रतिभाग लिया, जहां उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करने के साथ साथ उपहार भी दिए। उन्होंने कार्यक्रम संयोजक/ आयोजक श्री हर्ष गुप्ता जी व उनकी समस्त टीम को इस भव्य आयोजन के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र के महामंत्री राकेश मिश्र अनावा, जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, जिला मंत्री अनुराग अग्निहोत्री, जिला कार्यालय व्यवस्था प्रमुख पुष्पा शुक्ला, डॉक्टर तेज बहादुर सिंह तेजू, नगर अध्यक्ष हर्ष प्रधान, मंडल अध्यक्ष कलीनगर शिवम जायसवाल, मंडल अध्यक्ष नगर आशीष शुक्ला, मंडल महामंत्री सुल्तानपुर अचलेंद्र मिश्रा, सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक सत्यपाल सिंह फौजी, सोशल मीडिया संयोजक विवेक तिवारी इत्यादि मौजूद रहे, जिन्होंने जोड़ों को आशीर्वाद व वैवाहिक प्रमाण पत्र प्रदान किए।
योग चेतना समिति की ओर से सभी जोड़ों को 1-1 अलमारी, सिंगल बेड, गद्दा, कम्बल, बर्तन, प्रेशर कुकर, साइकिल, सोने व चांदी के आभूषण, वर वधु के कपड़े, सिंगारदान सहित दैनिक उपयोग की बहुत सी वस्तुएं उपहार स्वरूप प्रदान की गईं।