भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री डीपी भारती जी ने स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझने के 15 दिनों के बाद अब सुधार का अनुभव किया है। इस कठिन समय के दौरान उन्होंने परिवार, शुभचिंतकों और समर्थकों के अथाह स्नेह और समर्थन को अपनी ताकत बताया।
गत दिनों श्री भारती जी चिकनगुनिया से पीड़ित हो गए थे, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस बीमारी के दौरान उन्हें अत्यधिक कमजोरी का सामना करना पड़ा, लेकिन डॉक्टरों की देखरेख और शुभचिंतकों की प्रार्थनाओं ने उनके स्वास्थ्य लाभ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज स्वास्थ्य में सुधार होने पर श्री भारती जी ने "श्रधेय छोटे लाल बलदेव जी-पावन स्मारक स्थल एवं प्रेरणा केंद्र, नगला शाहाबाद" पहुंचकर अपने पूज्य पिता जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा, "इन कठिन दिनों में, आप सभी ने अस्पताल और घर पर आकर अथवा फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं और दुआएं भेजकर मुझे जो अपनत्व और साहस प्रदान किया, वह मेरे लिए अत्यंत प्रेरणादायक था। डॉक्टर की दवाओं के साथ आपकी प्रार्थनाओं ने मेरी बीमारी से लड़ने में बड़ी भूमिका निभाई।"
भाजपा के प्रदेश मंत्री ने अपने शुभचिंतकों और समर्थकों को धन्यवाद देते हुए कहा, "आप सभी ने इस कठिन समय में जिस तरह मेरा हौसला बढ़ाया और मेरी कुशलता के लिए प्रयास किए, उसके लिए मैं आपका आभारी हूं। आप सभी का स्नेह और दुआएं ही मेरे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ का कारण बनीं।"
श्री भारती जी ने आगे कहा, "मैं ईश्वर का आभार व्यक्त करता हूं कि उनके आशीर्वाद और आप सभी के स्नेह के कारण आज मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। आप सभी के लिए मेरे हृदय से शुभकामनाएं हैं। आपके प्रेम और सहयोग ने मुझे जीवन में एक नया दृष्टिकोण दिया है।"
भाजपा परिवार और समर्थकों ने भी श्री भारती जी के स्वास्थ्य लाभ पर खुशी व्यक्त की और उनके जल्द पूर्णत: स्वस्थ होने की कामना की।