उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की शिक्षक स्नातक खंड की पांच सीटों के लिए हो रहे चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ आज बदायूं-भाजपा जिला कार्यालय पर बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक एमएलसी चुनाव की कार्ययोजना को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। मुख्य अतिथि श्री संतोष सिंह जी (प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा), जिला प्रभारी श्री राकेश अनावा जी, जिला अध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता जी, माननीय विधायक श्री महेश चंद्र गुप्ता जी, श्री हरीश शाक्य जी, श्री राम गोपाल मिश्रा जी, श्री डीपी भारती जी की मौजूदगी में हुई इस बैठक में विधान परिषद चुनावों से जुड़े पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे।
इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जी ने मौजूद पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से चुनावों को लेकर अब तक हुई तैयारियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधानपरिषद की शिक्षक स्नातक खंड की सीटों के लिए हो रहे चुनावों की तैयारियां पार्टी ने काफी पहले से ही शुरू कर दी थी। साथ ही लक्ष्य निर्धारित किया गया कि विधान परिषद के शिक्षक स्नातक खंड क्षेत्र के चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की जीत के लिए हर मतदाता से संपर्क, संवाद और हर मतदाता का भाजपा को वोट हमारी चुनावी रणनीति का हिस्सा होना चाहिए।