प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी ने बताया कि अलीगढ़ में आयोजित बृज क्षेत्र के "अनुसूचित जाति वर्ग सम्मेलन " में मुख्य अतिथि यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में भाग लेने अलीगढ़ पहुंचे। शहर के नुमाइश मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने अलीगढ़ के लोगों को 204 विकास परियोजनाओं के लिए 489 करोड़ की सौगात दी। मिशन 2024 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग का सम्मेलन किया जा रहा है। इससे पहले 17 अक्टूबर को मेरठ में इस तरह का सम्मेलन हुआ था। गुरुवार को अलीगढ़ में आयोजित अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में सीएम योगी ने कहा कि वह अलीगढ़ के लोगों को विकास की सौगात देने आए हैं। उन्होंने मंच से 204 विकास परियोजनाओं के लिए 489 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया।