प्रदेश मंत्री डी.पी. भारती ने लखनऊ स्थित वीवीआईपी गेस्ट हाउस में भाजपा के लोकप्रिय वरिष्ठ नेता, महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से सात बार के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री आदरणीय श्री पंकज चौधरी से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब श्री पंकज चौधरी ने भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध रूप से एकमात्र नामांकन किया है।
डी.पी. भारती ने उन्हें इस नवीन एवं महत्वपूर्ण दायित्व के लिए अग्रिम रूप से बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। बातचीत के दौरान संगठनात्मक विषयों, पार्टी की आगामी रणनीतियों तथा उत्तर प्रदेश में भाजपा की भूमिका को लेकर सकारात्मक संवाद हुआ। श्री पंकज चौधरी के लंबे संसदीय अनुभव और संगठन में उनकी सक्रिय भूमिका को देखते हुए यह माना जा रहा है कि उनके नेतृत्व में प्रदेश संगठन को नई मजबूती मिलेगी। यह भेंट आपसी सौहार्द और संगठनात्मक समन्वय का प्रतीक मानी जा रही है।

