प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी ने बताया कि आज जन्मदिन के अवसर पर परम् पूज्य माँ के आशीर्वाद व परिवार के दुलार के साथ केक काटने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस पावन अवसर पर महाकारुणिक भगवान बुद्ध, बोधिसत्व परम् पूज्य बाबा साहब, परम् पूज्य - माता-पिता, पुर्वजों, सभी पूज्य जनों, गुरुओं, सन्तों, महापुरुषों, सहयोगियों, शुभ चिन्तको, देवताओं- माताओं, प्रकृति के कण - कण कोटि कोटि नमन वन्दन करता हूँ.
यह जीवन यात्रा अनेकों आशीर्वाद, शुभकामनाओं, सहयोग, सानिध्य की मंजिल है-उन सभी के प्रति कृतज्ञ आभार हूँ, तथा मानव जाति होने के कारण इस जीवन यात्रा में जाने-अनजाने, भूलवश अनेकों स्थितियों- परिस्थितियों पर गलतियां निश्चित हुईं होंगी- साथियों की भावनाओं को कष्ट पहुंचा होगा, उन सभी के प्रति ह्रदय तल से क्षमा प्रार्थी हूं.
साथ ही मैं क़ुदरत से प्रार्थना करता हूँ कि जीवन भर मुझे सद्बुद्धि प्रदान करें, मुझसे कभी भी किसी को कष्ट न पहुंचे, एक अच्छा इंसान बनाने में मरी मदद करें. यह जीवन देश व मानवता की सेवा में लगा रहे यह मेरा सौभाग्य होगा.
मेरे जन्मदिन के शुभ अवसर पर आप सभी ने कष्ट उठाके दूर-दराज से आकर मुझे अपना आशीर्वाद व शुभकामनाएं प्रदान कर आपने मेरे सामान्य जन्मदिन को विशेष बना दिया. मैं आपके इस प्यार-दुलार को पाकर अभिभूत हूँ.
आप सभी को सादर नमन-कोटि कोटि वन्दन
आपका ह्रदय तल से कृतज्ञ आभार व
हार्दिक शुभकामनाएं.......