प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी ने बताया कि आज इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान, "प्रदेश कार्यशाला" लखनऊ में 'शक्ति वंदन अभियान' कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, राष्ट्रीय मंत्री भाजपा श्रीमती विजया राहतकर जी, मान. प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह जी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह जी एवं माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या जी व श्री बृजेश पाठक जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नारी शक्ति वंदन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के नए युग की शुरुआत हुई है. जिससे आत्मनिर्भर भारत के उत्थान हेतु नीति निर्माण में माताओं-बहनों की भूमिका बढ़ेगी।कार्यशाला में समस्त क्षेत्रीय प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, क्षेत्र संयोजक, जिला संयोजक एवं मंडल संयोजक उपस्थित रहे.
बताते चले कि “नारी शक्ति वंदन अधिनियम” का मतलब महिलाओं को लोकसभा और विधानसभाओं में 33% आरक्षण मिलेगा. ‘नारी शक्ति वंदन बिल’ अधिनियम बनने के बाद 15 साल तक लागू रहेगा, लेकिन इसकी अवधि बढ़ाई जा सकती है. महत्वपूर्ण बात ये है कि महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों को प्रत्येक परिसीमन अभ्यास के बाद रोटेट किया जाएगा. लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एक तिहाई सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी और सीधे चुनाव से भरी जाएंगी. साथ ही, आरक्षण राज्यसभा या राज्य विधान परिषदों पर लागू नहीं होगा.