प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी ने बताया कि दिधौनी अंबियापुर (बदायूं) स्थित भगवान जैन मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तथा अरिहंत वृक्ष रोपण समिति के सौजन्य से मन्दिर परिसर में वृक्षारोपण किया. इस अवसर पर यशस्वी मान. ब्लाक प्रमुख श्रीमती रेखा देवी भारती जी, प्रिय अनुज श्री अशोक कुमार भारती एड. प्रधान जी, भाजपा नेता प्रिय भाई श्री प्रमोद गोस्वामी जी, श्री टीटू जैन जी, श्री प्रशांत जैन जी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही.