प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी ने बताया कि हाथरस - भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित संगठनात्मक बैठक में, संगठन पर्व- अभियान के अगले चरण में "मण्डल कार्यसमिति व शक्ति केंद्र संयोजक" के गठन हेतु चर्चा कर पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्ययोजना तैयार की. इस पर जिला प्रवासी श्री राहुल चौधरी(क्षेत्रीय मंत्री), श्री शरद माहेश्वरी -जिलाध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष गणों की गरिमामयी उपस्थिति रही.