प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी ने बताया कि बरेली सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट के ऑटोडोरिय में भाजपा बरेली द्वारा आयोजित भारत रत्न, संबिधान निर्माता, परम् पूज्य बाबा साहेब डॉ आंबेडकर "सम्मान अभियान-संगोष्ठी" को मुख्य अतिथि मान. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, जलशक्ति मंत्री-उत्तर प्रदेश सरकार आदरणीय श्री स्वतन्त्र देव सिंह पटेल जी के साथ सम्बोधित कर बाबा साहेब को कृतज्ञ नमन किया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री सोमपाल शर्मा जी व संचालन श्री मेघनाथ कठेरिया जी ने किया इस अवसर पर जिला प्रभारी श्री देवेंद्र चौधरी जी, क्षेत्रीय महामंत्री श्री राकेश मिश्र जी, जिला अध्यक्ष अनु. मोर्चा, माननीय- सांसद श्री छत्रपाल गंगवार जी, मान. विधायक गण श्री डी सी वर्मा जी, डॉ एम पी आर्य जी, श्री बहोरन लाल मौर्य जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल जी, श्री बीरपाल जी, मुकेश राजपूत जी, श्री अंकित जी श्री राहुल साहू जी, आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।