प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी ने बताया कि बदायूं द पर्ल लॉन में भाजपा बदायूं द्वारा आयोजित भारत रत्न, संबिधान निर्माता, बोधिसत्व परम् पूज्य बाबा साहेब "डॉ आंबेडकर सम्मान अभियान" जिला संगोष्ठी को सम्बोधित किया.
बात दे कि "डॉ आंबेडकर सम्मान अभियान" जिला संगोष्ठी का आयोजन इसलिए किया गया कि डॉ. आंबेडकर जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचा सके और आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर 13 अप्रैल से 25 अप्रैल तक यह अभियान जारी करने का फैसला किया गया. इसी उद्देश्य से 18 अप्रैल को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर भाजपा कार्यालय में जिला स्तरीय विचार गोष्ठी आयोजित की गई.
बताया गया कि कांग्रेस पार्टी ने सबसे लंबे समय तक शासन किया, लेकिन उसने बाबा साहेब के सपनों और विचारों को बार-बार रौंदा. देश की बड़ी आबादी, दलित समाज को मुख्यधारा से कभी जुड़ने नहीं दिया. कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व यह जानता था कि बाबा साहेब के विचारों का देश में प्रचार होगा तो कांग्रेस का देश विरोधी और दलित विरोधी चेहरा उजागर होगा.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद श्री अंशुल वर्मा जी, सभा अध्यक्ष श्री भीमसेन सागर बाबू जी, मान. नगर विधायक श्री महेश चंद्र गुप्ता जी, जिलाध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता जी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री अशोक भारतीय जी, वरिष्ठ नेता श्री बुधपाल सिंह जी, श्री राममूर्ति लाल जी, श्री दयाराम व्यास जी, श्री डॉ लाखन सिंह जी, श्री अरविंद बाल्मीकि जी, सुधीर श्रीवास्तव जी, जुगेंद्र सिंह राठौर जी, श्री ओम।किशन सागर-प्रमुख जी, श्री तेजपाल सागर जी, श्री उदयवीर सिंह दिवाकर जी, श्री पंकज शर्मा जी आदि की गरिमामयी उपस्थित व सक्रिय भूमिका रही. संगोष्ठी में बड़ी संख्या में बाबा साहब के अनुयायियों की सहभागिता रही.