प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग किया. GST बिल संसोधन के विषय में मान. प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी जी एवं मान. प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.
बता दे कि 22 सितंबर 2025 से देशभर में जीएसटी की नई दरें लागू हो रही हैं. दूध और दवाइयों से लेकर कार, बाइक, टीवी, एसी, साबुन और यहां तक कि आईपीएल टिकट तक. लगभग हर चीज पर असर पड़ेगा. जरूरी चीजों पर टैक्स घटाकर 5% किया गया है, जबकि लग्जरी और नुकसानदायक सामानों पर टैक्स 40% तक बढ़ा दिया गया है.