हर घर स्वदेशी ,घर-घर स्वदेशी
प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी ने बताया कि कासगंज भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित "आत्म निर्भर भारत संकल्प अभियान" जिला कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर " 25 सितंबर से 25 दिसंबर" तक की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री नीरज शर्मा जी, नि. जिलाध्यक्ष श्री के पी सिंह सोलंकी जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री डॉ ज्ञान प्रकाश गुप्ता जी, संयोजक श्री आकाश दीप रानू जी, श्री मनोज भारद्वाज जी, श्री राजू चौहान जी, श्री रमेश साहू जी, श्री नवल कुलश्रेष्ठ जी, श्री के पी सिंह जाटव जी, डॉ वी डी राना जी, पार्टी, मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि गणों आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही.
कहा कि आत्म निर्भर भारत का रास्ता स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने से ही मजबूत होता है. स्वदेशी का अर्थ वह उत्पाद जिसमें भारतीय लोगों का पसीना बहा हो. जिसमें भारत की मिट्टी का सुगंध हो. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वोकल फॉर लोकल का आह्वान आत्मनिर्भर भारत की कुंजी है.
जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेंगे भारत आर्थिक दृष्टि से मजबूत होगा. उन्होंने केंद्र सरकार की जीएसटी सुधार की सराहना करते हुए कहा कि दरों में कटौती गांव, गरीब किसान को राहत देने वाला है. देश के हर घर को राहत देने वाला है. कहा कि आत्म निर्भर भारत अभियान भारत को तीसरी और दूसरी अर्थव्यवस्था बनाने के मार्ग को तेज गति से प्रशस्त करेगा.