हाथरस विधानसभा क्षेत्र के रुहेरी मंडल के ग्राम अहवरनपुर स्थित शिव मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में डी.पी. भारती जी ने प्रतिभाग करते हुए बूथ क्रमांक 178 और 179 के ग्रामवासियों से मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सभी पात्र मतदाताओं से अपील की कि वे 11 दिसंबर तक अपना गणना पत्रक भरकर BLO को अवश्य जमा करें, ताकि मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया सुचारु एवं त्रुटिरहित रूप से पूर्ण हो सके।
इस अवसर पर माननीय प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा श्री दिनेश शर्मा जी, जिला अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह कुशवाहा जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राम वीर भैया जी, जिला महामंत्री श्री रुपेश उपाध्याय जी, मंडल अध्यक्ष, श्री भीकम सिंह चौहान जी, डॉ. आर. सी. गोला जी, तथा पार्टी के अनेक पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
डी.पी. भारती जी ने ग्रामवासियों से सक्रिय सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची का सही अद्यतन लोकतंत्र की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है।


