प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी ने बताया कि शिक्षा के प्रति लगाव इन बेटियों के पढ़ने का यह अद्भुत दृश्य देखकर मन भाव विभोर हो गया. उमस भरी गर्मी में "न कोई छाया - न कोई बिछौना", दिन के करीब 4 बजे, खुले आसमान के नीचे बैठकर इन्हें पढ़ते हुए व पास में भैंसों को चरते हुए देखा तो इन बेटियों से बात करने के लिए बड़ी उत्सकता हुई कि यह इस तरह खेतों में क्यों बैठी हैं.
बात करने पर बताया कि हम स्कूल से आने के बाद अपनी भैंसों को चराने आते हैं और पढ़ने के लिए स्कूल का कार्य भी साथ लाकर अपनी पढ़ाई भी करते हैं. पिता गरीब-मजदूर-किसानी का कार्य करते हैं. देश की होनहार बेटियाँ वैष्णवी व शिखा क्लास -4 तथा शिवानी क्लास- 3 में प्राथमिक विद्यालय की छात्रा हैं. शिक्षा के प्रति इन बेटियों का लगाव, जुनून निश्चित ही एक दिन इतिहास रचेगा. वैष्णवी, संध्या, शिवानी आपको मेरी हार्दिक रुप से अनन्त शुभकामनाएं , आप दीर्घायु हो, सदा स्वथ्य रहो, यशवशी हो, देश व मानवता का नाम रोशन करो.
