बदायूँ जनपद के ग्राम कुनार में वरिष्ठ समाजसेवी, परम आदरणीय श्रधेय भगवंत राम नेताजी के निवास पर मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर आयोजित बुद्ध वंदना एवं खिचड़ी भोज कार्यक्रम में सहभागिता की गई। यह कार्यक्रम श्रद्धा, परंपरा और लोककल्याण की भावना के साथ संपन्न हुआ।
उल्लेखनीय है कि वयोवृद्ध श्रधेय नेताजी के परिवार द्वारा विगत सात पीढ़ियों से निरंतर मकर संक्रांति के अवसर पर पूजा-वंदना कर समाज एवं लोककल्याण की मंगल कामनाओं के साथ सामूहिक भोज का आयोजन किया जाता रहा है। यह परंपरा सामाजिक समरसता, आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का एक प्रेरणादायी उदाहरण मानी जाती है।
इस अवसर पर पूज्य भंते धम्म दर्शन जी के सान्निध्य में बुद्ध वंदना संपन्न हुई, जिसमें उपस्थित जनसमुदाय ने शांति, सद्भाव और करुणा के संदेश को आत्मसात किया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता रही और सभी ने परंपरागत खिचड़ी भोज में सम्मिलित होकर आपसी सौहार्द का परिचय दिया।
इस गरिमामय आयोजन में डी. पी. भारती जी भी उपस्थित रहे। उन्होंने इस प्रकार की परंपराओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं और नई पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ने का कार्य करते हैं।कार्यक्रम में श्री राकेश कुमार एडवोकेट, श्री सुरेन्द्र कुमार एडवोकेट, श्री जगदीश सिंह, श्री अमर सिंह कौशल, श्री चरन सिंह, श्री प्रेम पाल आर्य, श्री ज्ञान चन्द्र आर्य, प्रेम पाल बौद्धाचार्य, श्री आलोक सिंह, श्री आशीष कुमार सहित अनेक समाजसेवी गणों की गरिमामयी उपस्थिति रही।