प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर कोतवाली- बिल्सी, बदायूँ में आयोजित जन्माष्टमी समारोह एवं भजन संध्या कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गगन राठी जी, उपजिलाधिकारी-बिल्सी, कोतवाल-बिल्सी श्री ब्रजेश सिंह जी, श्री अशोक भारती एड-प्रधान जी, समाजसेवी श्री सुधीर सोमानी जी, श्री मोहित गुप्ता जी आदि गणमान्य सज्जनों की गरिमामयी उपस्थित रही।
कृष्ण जन्माष्टमी हिंदूओं का एक प्रमुख त्योहार है। जिसे कृष्ण जन्माष्टमी, गोकुलाष्टमी, कृष्णाष्टमी या श्रीजयंती के रूप में भी जाना जाता है। इस बार जन्माष्टमी 6 और 7 सितंबर को मनाई जाएगी। इस दिन विष्णु के आठवें अवतार, भगवान कृष्ण पैदा हुए थे। भगवान कृष्ण के भक्त इस दिन उनकी पूजा करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों में आते हैं।
भगवान कृष्ण के भक्त इस दिन को बहुत भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाते हैं। इस त्योहार को देवत्व, प्रेम और धार्मिकता के प्रतीक के रूप में भी जाना है। उनका जीवन और शिक्षाएं भक्तों को धर्म (धार्मिकता), कर्म (कर्म), और भक्ति (भक्ति) के आधार पर जीवन जीने के लिए प्रेरित करती हैं।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन व्रत रखने से सारे दुख दर्द दूर होते हैं और सुख शांति की प्राप्ति होती है. इस व्रत को करने से भगवान श्री कृष्ण सारे पापों को माफ कर जीवन खुशियों से भर देते हैं. हिंदू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी का काफी महत्व है, जिसे कृष्ण जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रदेश मंत्री जी ने सभी लोगो को दी हार्दिक बधाई।