स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर यशस्वी मान. ब्लाक प्रमुख अंबियापुर (बदायूं) श्रीमती रेखा देवी भारती जी ने ब्लाक मुख्यालय पर ध्वजारोहण कर पावन शहीद स्थल पर देश की आजादी के महान बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर कृतज्ञ नमन किया तथा आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती शैली गोविल जी सहित विकास खण्ड परिवार के अधिकारी व कर्मचारी गणों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बता दे कि 15 अगस्त को किया जाने वाला ध्वजारोहण एक बहुत ही विशेष प्रक्रिया है. इस दिन तिरंगा झंडा पोल के नीचे से बंधा होता है. जैसे ही प्रधानमंत्री रस्सी खींचते हैं, झंडा नीचे से ऊपर की ओर चढ़ता है. ऊपर पहुँचते ही यह खुलता है और लहराने लगता है. ध्वजारोहण की यह प्रक्रिया हमारी आज़ादी की शुरुआत और पहली बार तिरंगे के फहराने का प्रतीक है.
यही कारण है कि 15 अगस्त को यह समारोह दिल्ली के लाल किले से होता है. 1947 में इसी दिन पहली बार ब्रिटिश झंडे की जगह तिरंगा फहराया गया था. यह हर भारतीय को याद दिलाता है कि हमने आजादी पाई और सिर ऊंचा करके खड़े हुए. ध्वजारोहण सिर्फ एक रिवाज नहीं, बल्कि देशवासियों के मनोबल और आज़ादी की भावना का प्रतीक है. हर साल यह समारोह न केवल ऐतिहासिक महत्व रखता है, बल्कि पूरे देश में एकजुटता और गर्व की भावना भी भर देता है.