प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी ने बताया कि मा. प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के बहुत ही प्रेरणादायक "मन की बात" 126 वें एपिसोड को सुना और बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई.
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो शो ‘मन की बात’ के 126 वें एपिसोड में देशवासियों से त्योहारों में स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की. इस एपिसोड में पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भर भारत, दशहरा और छठ पर्व पर भी अपने विचार साझा किए.
पीएम मोदी ने कहा कि, इस बार त्योंहारों में देश में बने उत्पाद ही खरीदें. उन्होंने लोगों से अपील की, “ठान लीजिए हमेशा के लिए, जो देश में तैयार हुआ है, वही खरीदेंगे. जिस सामान को हमारे देश के लोग बनाते हैं, उसी का उपयोग करें. इससे न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी बल्कि त्योहारों की रौनक भी कई गुना बढ़ जाएगी.
