बिल्सी विधानसभा क्षेत्र (बदायूँ) के रोहन गांव में आज डी.पी. भारती का दौरा हुआ। इस अवसर पर उन्होंने भाजपा नेता एवं शक्ति केंद्र संयोजक प्रिय भाई श्री अवनीश सिंह जी के आवास पर पहुंचकर उनसे आत्मीय भेंट की। मुलाकात के दौरान संगठनात्मक विषयों, क्षेत्र की वर्तमान परिस्थितियों तथा जनसमस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
डी.पी. भारती ने कहा कि पार्टी संगठन की मजबूती में शक्ति केंद्र स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने का कार्य निरंतर करते रहें। उन्होंने यह भी कहा कि जमीनी स्तर पर जनता से संवाद बनाए रखना संगठन की प्राथमिकता है।
भेंट के दौरान अवनीश सिंह जी ने क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों, विकास से संबंधित अपेक्षाओं तथा संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी डी.पी. भारती को दी। इस पर डी.पी. भारती ने कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संवाद संगठन को दिशा देने और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने में सहायक होते हैं। मुलाकात का माहौल सौहार्दपूर्ण रहा। इस अवसर पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने संगठन को और अधिक मजबूत करने के संकल्प को दोहराया।
