फरीदपुर (बरेली) के अत्यंत लोकप्रिय एवं जनसेवक के रूप में पहचाने जाने वाले माननीय विधायक प्रो. श्याम विहारी लाल जी के आकस्मिक एवं दुःखद निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। इस दुखद अवसर पर डी.पी. भारती जी बरेली स्थित उनके आवास पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से भेंट कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
डी.पी. भारती जी ने स्वर्गीय प्रो. श्याम विहारी लाल जी के पावन चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा शोक संतप्त परिवार को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर डी.पी. भारती जी ने कहा कि प्रो. श्याम विहारी लाल जी का संपूर्ण जीवन जनसेवा, सामाजिक सरोकारों और क्षेत्र के समग्र विकास को समर्पित रहा। एक शिक्षाविद् और संवेदनशील जनप्रतिनिधि के रूप में उन्होंने हमेशा आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता दी और सरल, सौम्य व्यवहार से लोगों के बीच अपनी विशेष पहचान बनाई।
उनका असामयिक निधन फरीदपुर ही नहीं, बल्कि पूरे जनपद के लिए अपूरणीय क्षति है। डी.पी. भारती जी ने शत-शत नमन करते हुए दिवंगत आत्मा को नमन किया और उनके योगदान को सदैव स्मरणीय बताया।


